*फेस स्किल सेन्टर लालगंज रायबरेली में माननीय तहसीलदार महोदया जी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी अभियर्थियों को प्रशिक्षण सामग्री वितरित किया |*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लालगंज रायबरेली फेस स्किल सेन्टर ददरी दतौली में भारत सरकार द्वारा प्रचलित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत गरीब कल्याण योजना में अस्सिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कोर्ष हेतु

 

प्रशिक्षण ले रहे अभियर्थियों को आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय तहसीलदार महोदया लालगंज श्री मती ऋचा सिंह जी ने सभी लाभार्थिओं को ड्रेस, बैग, और अन्य प्रशिक्षण सामग्री वितरित किया और सभी अभियार्थियों के उज्जवल भविष्य की कमाना की| इस अवसर पर सेंटर प्रबन्धक मन्जीत यादव, निदेशक राहुल यादव, प्रशिक्षण प्रदाता फेस स्किल सोसाइटी की ओर से श्री पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी जी, शिवानी सिंह, ट्रेनर- मनीष कुमार अंजली गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, श्रीजक श्रीवास्तव, विशाल सिंह, आदि पूरा स्टाफ उपस्थित रहा, समारोह के दौरान सेन्टर प्रबन्धक मन्जीत यादव ने बताया की इस योजना से जुड़े सभी लाभार्थिओं को कौशल किवास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण, बीमा, निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री, प्रमाण पत्र, जॉब प्लेसमेंट के साथ-साथ सभी को छात्रवृत्ति दी जाएगी |

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली