उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर,11 मार्च 2021 एस.आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थाना सदर बाजार पुलिस टीम को बडी सफलता मिली।
ग्राम मऊ वासक मे बब्लू पुत्र पुत्तूलाल नि0 मउवासक थाना सदर बाजार को अवैध भट्टी चलाकर अवैध शराब बनाकर बेचने का कारोबार करता है जिसकी अपराधिक गतिविधियो पर लगाम लगाने के लिये थाना सदर बाजार से दिनांक 15.1.2021 को इसके विरूद्ध धारा 3(1) यूपी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी जिसके क्रम मे जिलाधिकारी के द्वारा उक्त अपराधी को दिनांक 22.2.2021 को छः माह के लिये जिलाबदर किये जाने के आदेश निर्गत किये गये जिसके अनुपालन मे उक्त आदेश की तामिल उ0नि0 विपिन शुक्ला द्वारा दिनांक 09.3.21 को अभियुक्त बब्लू उपरोक्त पर तामिल की गयी, आदेश मे निर्गत शर्तो से अवगत कराते हुए जनपद की सीमा के बाहर छोड़ा गया। उक्त अपराधी अपने कृत्यो से बाज नही आया तथा पुनः अपराध करने की दृष्टि से वापस अपने गांव आ गया जिसको दौराने चौकिंग उक्त अपराधी को उसके ग्राम मऊबासक से जिलाबदर आदेश के उल्लंघन करने के कारण गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त
धारा 10 यूपी गुण्डा एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.