उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,12 मार्च 2021 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार के दौरान अचानक घायल होने पर दुख प्रकट करते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव (प्रचार) के दौरान अचानक घायल होना अति-दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण। कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय जांच कराना जरूरी, बसपा की यह मांग। मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, ष्इसके साथ-साथ, इस ताजा घटना के मद्देनजर अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बसपा के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.