राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
डॉ राम मनोहर लोहिया के 25 में दीक्षांत समारोह में एनटीपीसी क्षेत्र के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ विवेक पटेल और टांडा कस्बा ताज टॉकीज निवासी जमील अहमद खान की बेटी बेबी नगमत को महामहिम राज्यपाल महोदय ने स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।डॉक्टर विवेक पटेल को मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ विद्या में स्वर्ण पदक मिला हैउन्होंने 2200 में सर्वाधिक 1588 अंक प्राप्त किया।डॉ विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता पत्नी और शिक्षकों को दिया है जबकि टांडा निवासी बीवी नगमत को का वनस्पति विज्ञान में स्वर्ण पदक मिला है।जिन्होंने 1500 में 1147 अंक प्राप्त किए।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.