प्रथम चरण में 38 व दूसरे चरण में 24 अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण- एच एस पाण्डे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर देहात,12 मार्च 2021 सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं उनमें कमी लाने के लिए न सिर्फ आंकड़े तैयार किए जाएंगे बल्कि हादसे का कारण तलाशकर उनका समाधान किया जाएगा। इसका प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।जिसमे समस्त पुलिस थानों की पुलिस को शामिल किया जा रहा है।दुर्धटना होने पर पुलिसकर्मी मौके के फोटो वीडियो ऐप मे अपलोड करेंगे।सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने पत्।क् (इंट्रीग्रेटेड रोड ऐक्सिडेंट डाटाबेस) योजना आरंभ की है। इस योजना का मकसद सड़क हादसों में कमी लाना है और सड़क हादसों में कमी लाना है।दूसरे चरण के प्रशिक्षण मे जिले के सभी थानों से फील्ड ऑफिसर्स उपस्थित हुए। पहले चरण में 38 तथा दूसरे चरण में 24 फील्ड ऑफिसर्स का प्रशिक्षण कराया गया।जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेंद्र शंकर पाण्डेय के निर्देशन में रोलआउट मैनेजर ने पुलिस को प्रशिक्षण दिया।आईआर एडी वेब आधारित सूचना तकनीकी समाधान है। इसमें मोबाइल ऐप के माध्यम से पुलिस, ट्रांसपोर्ट, हाईवे, पीडबल्यूडी विभाग आपस मे जुड़ेंगे एवं दुर्घटना से संबंधित सूचनाएं ऐप पर दर्ज करेंगे। इन आंकड़ों पर आईआईटी चेन्नई की ओर से ऐक्सिडेंट कम करने के लिए रिसर्च किया जाएगा।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली