*रायबरेली* : *मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने हिस्ट्रीशीटर को जमकर पीटा* ।

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली लालगंज के

तौधकपुर में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में वहाँ के एक हिस्ट्रीशीटर जिसका नाम अमित त्रिवेदी बताया जा रहा है जम कर पीटा सूचना पर पहुंँचीं पुलिस ने घायल युवाक को पहुंचाया जिला अस्पताल मामला रायबरेली के थाना लालगंज के गाँव तौधकपुर का है जहांँ के हिस्ट्रीशीटर अमित त्रिवेदी को ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी जिससे की पिटाई में घायल युवाक को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंँचाया गया जहांँ उसका इलाज किया जा रहा है। इस सम्बंध में जब डॉक्टर संतोष कुमार से पुँछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक के सिर में काफी गंभीर चोटें आईं हैं। प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश