नर्सेस से देगी धरना राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रायबरेली से देगी धरना राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रायबरेली

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली नर्सेस देंगी धरनाराज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर दिनांक 18 मार्च 21 को होने वाले धरने को सफल बनाने हेतु परिषद के जिला पदाधिकारियो ने राजकीय नर्सेस संघ /आउट सोर्सिंग संघ के सदस्यों के साथ बैठक की राजकीय नर्सेस संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशिबाला सिंह मंत्री श्रीमती रजनी त्रिपाठी ने अपील किया कि परिषद के 27 बिन्दुओ माँग पत्र पर द्विवपक्षीय वार्ता कर जल्द निराकरण कराया जाय अन्यथा की स्थित में कर्मचारी बड़े आंदोलन करेंगे आलोक वर्मा अध्यक्ष सन्युक्त स्वास्थ्य आउट सोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने मांग किया कि ठेका प्रथा तत्काल बन्द कराया जाय नीरज मौर्य ने अपील किया कि आउट सोर्सिंग संविदा ठेका पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाय बैठक की अध्यक्षता राम अकबाल बहादुर सिंह अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक मोर्चा व संचालन राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी सन्युक्त परिषद ने किया राजेश सिंह व एस के सिंह व जावेद अहमद ने उपस्थित कर्मचारियों से 18 मार्च 21 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरने पर पहुचने की अपील किया उपस्थित कर्मचारियों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना पर पहुचने का अस्वासन दिया पिंकीद्विवेदी अनीतासुमन अर्चना वर्मा अजमत चेतना वर्मा प्रीति मौर्या रश्मी प्राची आकांक्षा पार्वती ममता रेनू नीलम अजमत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश