राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांचा मैं पदस्थापित पटवारी विजय बहादुर सिंह पटवार मंडल टांचा को निलंबित करने की विधानसभा में राजस्व मंत्री ने घोषणा की पटवारी विजय बहादुर सिंह ने बरती कार्य में लापरवाही पटवारी विजय बहादुर सिंह छिपाबड़ोद निलंबन काल मुख्यालय तहसील कार्यालय शाहबाद में रहने के आदेश जिला कलेक्ट्रेट से जारी किया गया। कार्यालय जिला कलेक्टर भू अभिलेख बारां द्वारा जारी किया गया निलंबन आदेशानुसार पटवारी विजय बहादुर सिंह पटवारी हल्का टांचा तहसील छिपाबड़ोद को उसके द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण ओके रिपोर्ट करने में बरती गई लापरवाही एवं विधि अनुरूप कर्तव्य निर्वहन नहीं करने के गंभीर आरोप में विभागीय जांच किया जाना प्रस्तावित है श्री विजय बहादुर सिंह पटवारी हल्का टांचा तहसील छिपाबड़ोद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है निलंबन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय शाहबाद रहेगा निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.