अम्बेडकरनगर टाण्डा में लव सेक्स और धोखा प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला निकली हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल शीबा

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर टाण्डा लव सेक्स और धोखा केस में शीबा नाम की  विवाहिता महिला से संबंधित ऑडियो क्लिप्स कल से ही  वायरल हो  रहे है जिससे इस बात का प्रमाण मिलता है कि वो स्त्री अत्यंत ही चरित्रहीन  है एवं नवयुवकों  तथा विवाहित पुरुषों को अपने प्रेम के जाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठना एवं विवाहित दंपत्तियों के  परिवारों को तबाह करना इसका कृत्य रहा  है क्लिप के वायरल होने के बाद शीबा नाम की महिला का सोशल मीडिया पर रचाया गया ड्रामा सबके सामने है एवं उस महिला की टाण्डा नगर में हर तरफ थू थू हो रही है वायरल हुए ऑडियो क्लिप में टाण्डा मुसहा क्षेत्र की निवासी जाहिद उर्फ छोटू  (सलाहुद्दीन ) की पत्नी शीबा का वार्तालाप कलकत्ता निवासी इश्तियाक की पत्नी सना से हो रहा है जिसमें सना से बात करते हुए शीबा ने इश्तियाक की

पत्नी को कई धमकियां दी हैं आपको बताता चालू की एक और वायरल ऑडियो क्लिप में सना का वार्तालाप अपने कलकत्ता निवासी पति इश्तियाक से हो रहा है जिसमे  इश्तियाक की पत्नी सना द्वारा शीबा एवं इश्तियाक के अवैध संबंधों के विषय मे चर्चा हो  रही है एवं ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने पति इश्तियाक एवं शीबा के चल रहे प्रेम प्रसंगों को लेकर अत्यंत चिंतित है तथा शीबा के कारण ही वह अपने पति इश्तियाक से रिश्ता तोड़ देना चाहती है क्लिप में हुए वार्तालाप से यह भी पता चलता है कि शीबा ने इश्तियाक से 40 हज़ार रुपये ऐंठे थे जब सना ने अपने पति के उन पैसों की मांग की तो शीबा ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा कि वो पैसे तुम्हारे बाप के निहि हैं जिसके हैं उससे बात हो गई है टाण्डा नगर क्षेत्र में कल से ही शीबा द्वारा रचित नाटक की चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो चुकी थी जिसका पूर्ण खुलासा आज सूचना 25 द्वारा किया जा रहा है कल दिनांक 20- 2-2021 टाण्डा में संचालित एक वेब पोर्टल को दिए गए साक्षात्कार में शीबा उस युवक मुस्तकीम  पर जिसके साथ उसका अतरंगी  फ़ोटो  वायरल हुआ था उसपर आरोप लगा रही है कि मुस्तकीम से उसका 7 साल पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है एवं यह भी कह रही है कि मैं अपने पति एवं परिवार  के साथ अत्यंत प्रसन्न हूँ जबकि 7 माह पूर्व ही अपने पति छोटू उर्फ़ सलाहुद्दीन  से 7-9-2020  को  शीबा का तलाक  हो चुका है जिसका प्रमाण भी सूचना 25 पर आपके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है मुस्तकीम  के मित्रों के अनुसार शीबा ने मुस्तकीम को प्रेम जाल में काफी समय से फसाए रक्खा था एवं उससे अक्सर पैसे की मांग फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर करती रहती थी जब मुस्तकीम को  कलकत्ता निवासी इश्तियाक के साथ शीबा के अवैध संबंधों का पता चला तो उसने अपने सारे संबंध शीबा से खत्म कर लिए जिससे बौखलाई शीबा ने सारे अतरंगी फ़ोटो वायरल करके उसपर विवाह के लिए दबाव बनाने का षणयंत्र रचा अभी तक जो खेल शीबा द्वारा खेला जा रहा था उससे वो स्वयं को पीड़िता के तौर पर लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रही थी एवं मामले का केवल एक ही पहलू लोगों के सामने आ रहा था परंतु ऑडियो क्लिप्स के वायरल होने के बाद सम्पूर्ण सत्य लोगों के सामने आ चुका है अब देखना ये है कि प्रशासन इस मामले को किस प्रकार से हल कराता है केवल मुस्तकीम को ही दोषी माना जाता है या फिर शीबा जैसी चरित्रहीन स्त्रियों पर भी प्रशासन कार्यवाही करेगा जो कि युवकों को गुमराह करने एवं विवाहित परिवारों को तोड़ने का कार्य करती हैं

रिपोर्ट-अरविंद कुमार दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।