जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय सोनेपुर में मासिक अपराध गोष्ठी की गयी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।20 मार्च की रात्रि में जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा पुलिस कार्यालय सोनेपुर स्थित राघव प्रेक्षागार में संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

*संयुक्त गोष्ठी में दिये गये आदेश निर्देश-*
अभियोजन अधिकारियों से न्यायालय से बरी हुए आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एवं अपराधियों के बरी होने का कारण पूछा गया। महोदय द्वारा प्रभावी पैरवी हेतु निर्देश दिये गये जिससे कि आरोपियो को सजा दिलवायी जा सके । जिन मुकदमों में आरोपी बरी हुए है उनमें अपील की जाए ।
न्यायालय से जमानत स्वीकृत हुये अपराधियों पर निगरानी करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया।जितने अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की रिपोर्ट पड़ी है उनकी प्रभारी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला बदर अपराधियों पर थाना स्तर से नजर रखी जाए तथा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जिन अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर का आदेश होता है उनको जिले से बाहर किया जाये।लाईसेंसी शस्त्रों के साथ जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की जाती है उसमें गन नम्बर व लाइसेंस नम्बर सही अंकित किया जाये।गुण्डा किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें।अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिलाबादर के आदेष के कम्पलाइन्स के सम्बन्ध में सभी थाने से रिपोर्ट लें एससी/एसटी एक्ट के अभियोगों में पीड़ित को मिलने वाली अनुदान राशि की प्रक्रिया मे तेजी लायें।महिला सम्बन्धी अपराधों पर विशेष कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे महिला सम्बन्धी अपराधों पर लगाम लगायी जा सके।खनिज अधिकारी को निर्देशित किय गया कि अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी होली त्यौहार के पर मिलावटी दूध, मिलावटी खोया, मिलावटी तेल इत्यादि की बिक्री होने लगती है, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षकों से समन्वय स्थापित कर छापेमारी कर, इस पर पूर्ण रुप से रोक लगायें। आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर मिलावटी शराब, कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करें।आगामी चुनाव के दृष्टिगत असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंद करायें।
107/116, 110जी एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाही के नोटिस का तामिला तत्काल करवायें तारीख का इन्तजान न करें।बनरेविल, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूंथों को निरीक्षण कर संवेदनशीलता के सम्बन्ध में जानकारी कर असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करें।लाइसेंसी शस्त्र 25 मार्च तक प्रत्येक दशा में जमा करायें जायें।पिछले चुनाव के दौरान यदि किसी बूथ या गांव मे कोई घटना घटी हो तो घटना में संलिप्त असमाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करे उन्हें पाबंद करायें।दंगा नियंत्रण रिहर्सल, दंगा नियंत्रण बुकलेट के अनुसार की जाये जिसमें चिन्हित स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करें। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गर्मी के दिन आ रहे है इस मौसम में आग लगने की घटनाएं अधिक घटती हैं, इसके लिये पूर्व से तैयारी कर लें तथा सभी क्षेत्रों में सेमिनार आयोजित कर लोगों को आग से बचने के उपायों के प्रति जागरुक करें।होलिका दहन के आयोजको के साथ मीटिंग करें यदि कहीं होलिका से मार्ग बाधित हो रहा हो तो उनसे समन्वय स्थापित कर होलिका को अन्यत्र स्थापित करें।पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेश निर्देश
आगामी होली त्यौहार पर होलिका दहन एवं शब-ए-बारात एक ही दिन है, जिसके सम्बन्ध में सभी थानों में पीस कमेटी के सदस्यों एवं होलिका दहन के आयोजकों के साथ गोष्ठी अवश्य कर लें।होलिका दहन जहां जहां होना है प्रत्येक होलिका दहन के आयोजकों से आरक्षी एवं उपनिरीक्षकों के सम्पर्क करवायें जिससे समय समय पर कुशलता मिलती रहे।होलिका दहन के आयोजकों के 05 सदस्यों के नाम लेकर उन्हे जिम्मेदारी दी जाये कि किसी प्रकार का विवाद न होने पाये।होली त्यौहार पर पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित असमाजिक तत्वों के विरुद्ध पाबंदी की कार्यवाही करें।सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि पीआरवी का रुट चार्ट बनवाकर डायल 112 कार्यालय भेजें तथा रूट चार्ट में शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर विशेष ध्यान दिया जाये।आयुष्मान योजना के तहत बनाये जा रहे चरित्र प्रमाण पत्रों को निस्तारण प्राथमिकता से करें एवं आगामी चुनावो को देखते हुये चरित्र सत्यापन अधिक संख्या में आ रहे हैं इन्हे समयावधि के अन्दर निस्तारित करायें। मुलाकाती शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
केस डायरी शत प्रतिशत सीसीटीएनएस में फीड करवाना सुनिश्चित करें।विवेचनाओं के सम्बन्ध में समस्त प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने थानों के प्रत्येक उपनिरीक्षक को निश्चित टारगेट देकर विवेचनाओं का निस्तारण करायें।आईजीआरएस में श्रेणी सी के सम्बन्ध में जो जांच लम्बित हैं उन्हे विधिवत जांच करने के उपरान्त अपलोड किया जाये, प्रयास किया जाये कि सी श्रेणी की जांच थानास्तर पर लम्बित न रहें।प्रत्येक प्रभारी निरीक्षक को गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु लक्ष्य दिये गये हैं जिसमें सभी प्रभारी निरीक्षकों को थानास्तर पर गुण्डा की कार्यवाही के सम्बन्ध लक्ष्य पूर्ण करने हेतु बताया गया। खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।अवैध शस्त्र, विस्फोटक सामग्री, फैक्ट्री मेड शस्त्र, अवैध शराब, भट्टी की बरामदगी एवं इनके विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी एवं पाबंदी की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।समस्त प्रभारी निरीक्षकों को गैंगेस्टर, 110जी, एनबीडब्यू, एनएसए की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।पुरुस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं एचएस की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव के दृष्टिगत वाहनों की चेकिंग गहनता से करने हेतु निर्देशित किय गया। पुराने अभियुक्तों की निगरानी एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचना की वादिया/पीडिता से अवश्य मिले एवं उन्हे संतुष्ट रखें एवं हमेशा संपर्क में रहें। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं महिला चौकी प्रभारी मऊ प्रत्येक थानों पर एक एक दिन जाकर एण्टी रोमियों टीमों के साथ गांवों में जागरुकता चौपाल करें।यदि महिला सम्बन्धी अपराध 376 व 354 आदि के अभियोगों की विवेचनाओं में एक महिला आरक्षी को अवश्य ले जायें।पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में कौन कौन प्रत्यासी है उनसे सम्पर्क स्थापित कर संवेदनशील व्यक्तियों के विरुद्ध पाबंदी की कार्यवाही सुनिश्चित करें।बार्डर क्षेत्र में 24 घण्टे डियूटी प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जो बैरियर या मोर्चा बने हैं उन्हे दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया।ग्राम प्रहरियों के उत्साहवर्धन हेतु मीडिया बन्धुओं को बुलाकर पुरुस्कृत करें।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये प्रथम सप्ताह में मास्क की चैकिंग सधनता के साथ करें एवं लोगों को जागरुक करें। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, एसडीएम राजापुर राहुल कश्यप, एसडीएम मानिकपुर संगमलाल गुप्ता, नवदीप शुक्ला एसडीएम मऊ, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी राजापुर रामप्रकाश, मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, समस्त अभियोजन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी, प्रधान लिपिक आलोक कुमार, स्टेनों कमलेश कुमार राव, वाचक शिवबदन सिंह, पीआरओ जयशंकर सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट