टांडा तहसील में कार्यरत महिला लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए धर दबोचा

राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार का बोलबाला दिखाई पड़ रहा है। आए दिन किसी ना किसी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में आज टांडा तहसील क्षेत्र में कार्यरत महिला लेखपाल आंचल सिंह को एंटी करप्शन टीम ने उसके अस्थाई आवास से घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है जानकारी के अनुसार अयोध्या से आई एंटी करप्शन टीम मैं महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक सदस्य थे। बताते चलें कि विगत कुछ माह पूर्व भी अंबेडकर नगर जनपद में घूस लेते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं फिर भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा भ्रष्टाचारियों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण ऐसी घटनाएं आजकल आम हो गई हैं।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर