**मिशन शक्ति अभियान–2 के अन्तर्गत एस.एस. कालेज में छात्राओं को किया जागरुक**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर–माँ सरस्वती के जयकारों से गूँजा एस.एस.कालेज

माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मिशनशक्ति अभियान-2 के अंतर्गत छात्राओं को जागरुक किया गया है।

शाहजहांपुर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिहं एवं पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द द्वारा एस एस कालेज पहुँचकर मिशनशक्ति अभियान-2 का ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुये कालेज में उपस्थित समस्त छात्राओं/ अध्यापिकाओं/ महिलाओं को महिला अपराधों, महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112, 181 तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेडछाड आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुये।

ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर