उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के शिक्षक- शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन समरोह महाविद्यालय के बलरामपुर सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर आर.एन. सिंह जी रहें, विशिष्ट अतिथि के रूप में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा0 उपेन्द्र नभ त्रिपाठी जी एवं वसन्ता महिला महाविद्यालय के सह आचार्य डा0 वन्दना झा रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह, अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति जी द्वारा की गयी। कार्यक्रम के सुरूआत में महाविद्यालय के कर्मठ प्राचार्य डा0 समर बहादुर सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत किये तथा सभी अतियिों का परिचय कराया। संगोष्ठी की संयोजक डा. रीता सिंह ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाली। डॉ उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने विस्तृत रूप से इग्नू के द्वारा संचालित ई शिक्षा पर अपने विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए। प्रो आर एन सिंह जी ने कहा कि आज का फेज डिजिटल फेज के नाम से जाना जाता है। आदमी वही आगे बढ़ता है जो समय के साथ चलता है। आपने व्याख्यान से सब को उत्साहित कर दिया। शिक्षक शिक्षा विभाग के सह आचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक सचिव डॉ श्रद्धा सिंह सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, डा सुधांशु सिन्हा, सह संयोजक, ,प्राध्यापक डा. रीता सिंह, डा. गीता सिंह, डा सुलेखा सिंह,,श्री सीमान्त कुमार राय, श्री वैभव सिंह, डा. वन्दना शुक्ला एवं अन्य प्राध्यापकगण डा. अरूण कुमार चतुर्वेदी, डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता अन्य सम्मानित प्राध्यायप्क रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक-शिक्षा विभाग के सह आचार्य डा. अजय कुमार दूबे जी द्वारा किया गया।
You must be logged in to post a comment.