सालों से खराब पड़ा हैंडपंप समाज सेवक के द्वारा मरम्मत कराया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जलालपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के समीप सालों से खराब पड़ा हैंडपंप था जिससे गांव एवं आसपास के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी संख्या में लोग दवा दर्पण कराने आते हैं जिसे मजबूर बस उन लोगों को पानी दुकान से खरीद कर पीना पड़ता है इस परेशानी को देखते हुए समाज सेवक झाऊ लाल सोनकर ने कंप्रेसर मशीन के माध्यम से ठीक करवाया इस हैंडपंप से गांव एवं आसपास के लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा समाज सेवक झाऊलाल सोनकर पानी की समस्या को देखते हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि पानी हमारे जीवन में अमृत के समान है जरूरत ज्यादा व्यर्थ ना करें जिससे आने वाले समय में फिर से हम सब को पानी के लिएं भटकना ना पड़े इस मौके पर पूर्व प्रधान संकटा गुप्ता लालचंद बाबा साहब लाल सुरेश सोनकर महिंद्र मोहम्मद ताज एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे