क्षेत्र पंचायत बहाई द्वितीय से बीडीसी पद के लिए फिर से कसी कमर

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आदर्श ग्राम सभा बहाई से न्याय प्रिय तेजतर्रार जनता जनार्दन के बीच रहने वाले बीडीसी प्रत्याशी श्री राजेश कुमार मौर्य उर्फ रजे विधायक आप सभी लोगों के बीच फिर से मैदान में उतर चुके हैं और आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में सभी लोग भारी मतों से विजई बनाएं सबका साथ सबका विकास जय श्री राम जय श्री राम अटल वाणी अटल सिद्धांत

रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश