उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)कानपुर देहात…कानपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम फत्तेपुर थाना शिवली निवासी प्रगति तिवारी पुत्री अशोक तिवारी निवासी फत्तेपुर अपने मायके आई थी जिसे पडोसी राम जी दुबे पिता विमल दुबे ने नशे मे धुत्त प्रार्थनी के घर के बाहर खडा गाली दे रहा था जिसे प्रगति तिवारी ने मना किया तो उसे भी गन्दी गन्दी गाली देने लगा और मारने दौडा जिसमे हाथापाई होने लगी जिसमे लडकी की सोने की चैन भी उसने तोड़ ली दबंंग रामजी ने उसे पीटा और बत्तमीजी की गला दबाने की कोशिश की जिसका कोहराम सुनकर पडोसी दौडे दोनो को छुडाया इस आपबीती की कार्यवाही के लिए प्रगति तिवारी अपने परिवारी जनो के साथ थाना शिवली और चौकी मे न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन कही भी उसकी सुनवाई नही हुई और आप बीती घटना का प्रार्थना पत्र के द्वारा दरसाकर भी बताया दरअसल राम जी दुबे का पिता होमगार्ड है वही वर्दी का रोब झाडते हुऐ बोला तुम लोग मेरा कुछ नही कर पाओगे मे तुम सबको अन्दर करवा दूँगा जिसके कारण पुलिस प्रसासन कोई कार्यवाही नही कर रही है प्रार्थनी का रो रो कर बुरा हाल है।योगी सरकार मे इस महिला को उचित न्याय मिले तथा दबंंग के विरुद्ध कार्यवाही करके प्रार्थनी को उचित न्याय दिलाये योगी सरकार से प्रार्थनी प्रगति तिवारी पुत्री अशोक तिवारी की यही करबद्ध प्रार्थना है।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य कानपुर उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.