कृषि उत्पादन मण्डी समिति के द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एस.सी. (कृषि) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं एम.एस.सी. (कृषि) प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी समिति की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। प्रत्येक छात्र/छात्राओं को रू0 36000 चेक के माध्यम से दिया गया। कुल 39 छात्र/छात्राओं को रू0 1404000 (चैदह लाख चार हजार मात्र) प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश सिंह ने अध्यक्षता की एवं अपने सम्बोधन में छात्रों को अपने अर्शीवचन से सिंचित किया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह ने छात्रों को प्रत्साहित किया। प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य श्री संजय सिंह ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाया । प्राचार्य डाॅ0 समर बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों का अभिवादन एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 ओम प्रकाश सिंह,विभागाध्यक्ष कृषि अर्थशास्त्र एवं संयोजक मण्डी परिषद ने संचालन के साथ-साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में डाॅ. रमेश सिंह, डाॅ. देवेन्द्र सिंह, डाॅ. अजय कुमार सिंह, लेखाकार, प्रदीप कुमार सोनकर, लिपिक , चन्द्र प्रकाश गिरि एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।