जिला पंचायत सदस्य पद हेतु लालगंज द्वितीय से महिला प्रत्याशी श्रीमती रेशमा बानो

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत लालगंज द्वितीय से पूर्व जिला पंचायत सदस्य गयासुद्दीन की पत्नी श्रीमती रेशमा बानो जिला पंचायत सदस्य पद हेतु दावेदार हैं इनके पति गयासुद्दीन लालगंज द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और जनता जनार्दन के बीच में रहकर अच्छा कार्य भी किया है रात दिन 24 घंटे पूरे 5 वर्ष पूरे इमानदारी से तन मन धन से जनता जनार्दन की सेवा की है जब हमारे राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि के चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्यऔर जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन क्षेत्र में जाकर इन के विषय में जानकारी लिया तो वहां की जनता ने या जवाब दिया कि चाहे जो भी हो जाए हमारा जिला पंचायत सदस्य हमारे बीच में गयास भाई रहेंगे क्योंकि हम लोगों की चाहे जो भी समस्याएं हो इनके दरवाजे 24 घंटे समस्या का समाधान करने के लिए खुले रहते हैं जो भी इनके सामने आएगा इस क्षेत्र की जनता मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार है

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य के साथ जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश