राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में विमल तानसेन एवं सभी प्रकार के गुटखा और तंबाकू पर बड़े व्यापारियों द्वारा रेट बढ़ा दी गई और स्टॉक करना भी शुरू कर दिया गया है जो सीधे-सीधे जमाखोरी साबित हो रहे हैं ऐसे में छोटे व्यापारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि विमल का पैकेट में पहले बड़े व्यापारी ₹120 में देते थे जिसे हम बेचकर पूरे पैकेट में ₹10 कमाते थे लेकिन अब एक पैकेट में हमें पांच रुपए ही मिल रहें। बड़े व्यापारीयों द्वारा 125 रुपए का विमल का पैकेट दे रहे हैं जिससे ₹5 कमाए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर तानसेन पर भी ₹5 बढ़ा दिए गए ऐसे में अब स्थिति यह है कि आप छोटे व्यापारी कुछ नहीं कर सकते हैं तो वहीं जर्दा की पुड़िया का पैकेट जो पहले ₹85 में आता था उसे आज ₹120 में दिया जा रहा है जो सीधे-सीधे कालाबाजारी हो रही है। कुछ व्यापारियों द्वारा गुटखा और तंबाकू के पूर्व की भांति इस बार भी कालाबाजारी करने को लेकर गुटखा और तंबाकू को स्टॉक करने लग गए जैसा कि पूर्व में लॉक डाउन के समय कई व्यापारियों द्वारा गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी करके लाखों रुपए कमा चुके थे वह लगातार कई दिनों से इसी इंतजार में कब कोरोनावायरस बड़े कब अफवाहें उड़ा लॉक डाउन की और हम गुटखा तंबाकू एवं आदि कई नशीली चीजों स्टॉक करें कालाबाजारी करें लेकिन विडंबना इस बात की है सबको पता है छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र से लेकर जिला समेत प्रदेश के कई इलाकों में इसकी कालाबाजारी होना शुरू हो चुका है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। जिसको लेकर व्यापारियों के हौसले बुलंद है और गुटका बीड़ी एवं तंबाकू के जो शौकीन है वह लोग दुकानों पर अधिक मात्रा में लेने के लिए भी भटक रहे हैं परंतु दुकानदार अपना स्टॉक एकत्रित करने के चक्कर में ग्राहकों को टालमटोल कर देते या फिर कम मात्रा में देकर ग्राहकों को या छोटे दुकानदारों को संतुष्ट किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर छोटे व्यापारियों ने कम रेट के चक्कर में आसपास के जिले से संबंधित सटी हुई सीमाओं पार से भी गुटखा तंबाकू आदि के लिए संपर्क में लगातार बने हुए हैं कई व्यापारियों को तो इस बात का भी डर नहीं है कि पूर्व की भांति वर्तमान में चालान बना दिए जाएंगे या कुछ और जमाखोरी व्यापारियों को गुटका बीड़ी तंबाकू आदि एकत्रित करने में कोई झिझक नहीं हो रही है अब देखना है कि आखिरकार लॉकडाउन लगेगा या नहीं या सरकार कोरोनावायरस जैसी भयंकर वैश्विक बीमारी महामारी को कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका लगाकर कोरोनावायरस जैसी भयंकर बीमारी को जड़ से नष्ट कर देगी यह लोग डाउन और बढ़ेगा इसी के चलते बड़े व्यापारियों द्वारा गुटका बीड़ी तंबाकू की कालाबाजारी शुरू कर दी गई है जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहकर जो बड़े तबके के व्यापारी है जो जर्दा बीड़ी गुटखा तंबाकू पर अवैध अवैध तरीके से स्टोर करके कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ एक्शन ले और त्वरित कार्यवाही करते हुए इनका स्टॉकिस्ट वाला माल जप्त करें।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.