उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देय हितलाभ वितरण कार्यक्रम मिशन श्रमिक कल्याण के अंतर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जनपद के समस्त विकासखंडों में रोजगार मेलों का आयोजन श्रम विभाग चित्रकूट द्वारा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी निवासी, प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी, रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड वितरण आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए।
राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विकासखंड पहाड़ी में लगाए गए शिविर में श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए लाभार्थियों से कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप लोग ले उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में काफी योजनाएं संचालित है जिनका आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं।उन्होंने अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध जनों को तथा 45 से 60 वर्ष के मध्य के लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों उन्हें निःशुल्क कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। कहां की कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है अन्य प्रदेशों तथा जिलों में यह बीमारी फिर से फैल रही है आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क अवश्य लगाएं तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिला महामंत्री अश्वनी कुमार अवस्थी, आलोक पांडेय, प्रेम लाल बाल्मीकि, रामबाबू गुप्ता, पंकज अग्रवाल, भागवत प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा खंड विकास अधिकारी करबी राजेश कुमार नायक द्वारा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि श्रम विभाग में संचालित मातृत्व शिशु हित लाभ एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह अनुदान सहायता योजना,मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, आवास सहायता योजना आदि विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसके अंतर्गत आज सभी विकास खंडों में शिविर लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराया गया। तथा विकास खंडों में उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* ,चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.