उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
रंग पढ़ जाने से ना तो आपका ईमान खराब हो सकता है और ना ही आपकी जिंदगी…
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के पूर्व प्रत्याशी शैलेन्द्र साहू ने कहा कि आगामी 28-29 मार्च को हमसब का पवित्र पावन पर्व होली है।और इसी तारीख 28 मार्च को शबेकदर की रात भी है। ईश्वर न करे देश में ऐसा कोई भी हादसा हो जिससे हमारे वतन का दामन खून से लाल हो जाए। मै सभी मुसलमान भाइयों से अपील करता हूँ कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाए तो बगैर बुरा माने मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना। अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो आप अपने आका सल्ललाहो अलैहिवसल्लम का तसव्वुर करना क्योंकि आप उस नबी के गुलाम हैं जिन पर रोज कूड़ा डालने वाली औरत जब एक रोज कूड़ा ना डाला तो आप उस औरत का हालचाल लेने उसके घर पहुंच गए। उसे बीमार देखकर उसके इलाज का प्रबंध कर सेवा किया था। रंग पढ़ जाने से ना तो आपका ईमान खराब हो सकता है और ना ही आपकी जिंदगी।आप से गुज़ारिश है कि माहौल को खुशगवार रखने के लिए इस बात पर गौर करें।मैं अपने सभी हिन्दू भाइयों से भी निवेदन करता हूँ कि होली का पावन पर्व प्यार मुहब्बत और खुशहाली का पर्व है। कहा जाता है कि होली के दिन रंग में रंग मिल जाते है,दुश्मन भी गले लग जाते है। हमसब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनुयायी है।जिन्होंने ज़िन्दगी के चौदह वर्ष जंगल-जंगल पहाड़ गिरि कंदराओ में व्यतीत कर पूरे जीवन में इन्सानियत का संदेश दिया। ये देश हमारा है हमसब इसके फूल है अगर इसमें से एक भी फूल टूटा या मसला गया तो गुलशन की खूबसूरती जाया हो जाएगी।इसलिए होली मनाइऐ खूब रंग खेलिए मगर ये ख्याल रखिऐगा कि आपकी वजह से किसी को तकलीफ न हो। हा इतना जरूर याद रखना कि कोरोना फिर से कई प्रदेशो में बढी़ तेजी से फैल रहा है, इसलिए सतर्कता बरतना भी अतिआवश्यक है।उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आदि पर भड़काऊ शब्द का न इस्तेमाल करें न ही पोस्ट डाले।आओ आज रिश्तो पर कुछ ऐसा रंग लगाएँ,
जिससे भीग जाये हर शब्द, पर अर्थ बहने न पाये।
अंत में क्षेत्रवासियो को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी
You must be logged in to post a comment.