ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 15 विद्यार्थी युवा सलाहकार नियुक्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट , 28 मार्च मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पढ़ रहे एम बी ए और सोशल वर्क के 15 विद्यार्थियों को युवा सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है। इस आशय की सूचना आजीविका मिशन के उपमुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुधीर कुमार जैन ने ग्रामीण प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ सी पी गूजर को प्रेषित पत्र के माध्यम से दी है। प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व छमता कार्यक्रम के निदेशक व लिंक ऑफिसर मध्यप्रदेश शासन प्रो अमरजीत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन साक्षात्कार में मैनेजमेंट एवं सोशल वर्क विषय में अध्ययनरत अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सहभागिता सुनिश्चित की थी। साक्षात्कार प्रस्तुति के आधार पर एमपीएसआरएलएम द्वारा 15 विद्यार्थियों का चयनित किया गया है। ऑनलाइन इंटरव्यू का संयोजन प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ सी.पी गूजर और डॉ प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। एक साथ एक ही विभाग में 15 विद्यार्थियों की नियुक्ति पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।विश्वविद्यालय कैंपस में इस बड़ी सफलता के प्रसन्नता का माहौल है।ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों और सहपाठी छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन और समाजकार्य के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट