23 के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन मे होली त्यौहार एवं आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा भोली भाली जनता में भय व आतंक व्याप्त कर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. रामलखन पुत्र रणविजय 2. पुन्नू उर्फ सरदार पुत्र रामकृपाल 3. जयनारायण पुत्र राजनारायण 4. राजबहादुर पुत्र मिस्त्रिया 5. छबीराम पुत्र बालकेश्वर 6. विनयराम पुत्र बालकेश्वर 7. उदयराम पुत्र बालकेश्वर 8. रलिहा यादव पुत्र चन्द्रशेखर 9. सर्वेश पुत्र आत्माराम 10. आत्माराम पुत्र बालकेश्वर 11. राजनारायण पुत्र राजबहादुर निवासीगण चौरा 11. धनश्याम पुत्र रामरतन 12. सागर पुत्र रामशरण 13. रामशरण निवासीगण दरसेडा 14. शिवप्रसाद पुत्र राजाबाबा निवासी हगदीपुरवा 15. फूलचन्द्र पुत्र सधुआ 16. कामता प्रसाद पुत्र मुन्ना 17. राकेश पुत्र घसीटवा 18. रामचन्द्र पुत्र सधुवा 19. रामप्रसाद पुत्र मुन्ना 20. आशीष पुत्र कामता 21. प्रेमचन्द्र पुत्र सधुवा 22. राजबहादुर पुत्र रामआसरे 23. राजा पुत्र बच्ची लाल निवासीगण बक्टा बुजुर्ग के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यावही की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट