उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊए27 मार्च 2021 । अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ;पं0द्ध लखननऊ बिपिन कुमार मिश्र ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दी गयी हैए जिसमें जनपद लखनऊ में द्वितीय चरण में मतदान होना है जिसका विवरण निम्न है नामांकन का दिनांक व समय. 07 अप्रैल 2021 से 08 अपै्रल 2021 ;पूर्वाहन 08ः00 बजे से अपरान्ह 05 बजे तकद्धए नामांकन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय.09 अपै्रल 2021 से 10 अपै्रल 2021 ;पूर्वाहन 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तकद्धए उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 11 अपै्रल 2021 ;पूर्वाहन 08ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तकद्धए प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय. 11 अपै्रल 2021 ;अपराहन 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तकद्धए मतदान का दिनांक व समय. 19 अपै्रल 2021 ;सोमवारद्ध ;पूर्वाहन 07ः00 बजे से अपराहन 06ः00 बजे तकद्ध मतगणना का दिनांक व समय. 02 मई 2021 ;पूर्वाहन 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तकद्ध। उक्त निर्वाचन को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर कक्ष संख्या 57ए द्वितीय तल कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी हैए जिसके नम्बर निम्नवत् है 0522.2611117ए 0522.2611118ए 0522.2611119 ।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.