कलाकारों ने दोहराया भाजपा सरकार को हटाने का संकल्प समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने किया कलाकार घेरा कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊए27 मार्च 2021 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा ष्कलाकार घेराष् कार्यक्रम राजधानी सहित प्रदेश के सभी जनपदों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कलाकारों ने भाजपा राज में कलाकारों के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति से विरोध प्रदर्शन किया। कलाकारों ने अभिव्यक्ति स्वतंत्रता और कलाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ सत्तादल की साजिशों की निंदा करते हुए भाजपा सरकार को भी हटाने का संकल्प दुहराया। राजधानी लखनऊ में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव अच्छे लाल सोनी की उपस्थिति में लखनऊ महानगर एवं लखनऊ जिला में कलाकार घेरा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलाकारों ने भागीदारी की। लखनऊ महानगर में श्री गिरजेश श्रीवास्तवए जहीर अब्बासए वर्षा श्रीवास्तवए मोहम्मद शरीफ उर्फ बल्ले तथा जिला में प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार यादव उर्फ गुड्डन यादव और उनके साथियों ने गीत संगीत के साथ भाजपा विरोध को स्वर दिया और समाजवादी आंदोलन का महत्व बताया।गाजीपुर में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री काशीनाथ यादवए पारस नाथ यादवए विजय यादव के नेतृत्व में कलाकार घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजमगढ़ में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी भुर्जी और अशोक के नेतृत्व में कलाकारो ने बैठक कर कलाकारों के साथ भाजपा सरकार के अपमान जनक व्यवहार को शर्मनाक बताया। प्रयागराज में जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभयराज यादव के साथ प्रियंका माधुरीए सूरज यदुवंशीए श्याम शंकरए रानी गुप्ताए प्रदीप नारायणए राजपटेलए हरगोविन्दए संदीपए जंगबली तथा अन्य कई कलाकारों ने घेरा कार्यक्रम को सफल बनाया। गोरखपुर में श्री रामहेतु यादव प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ लालबहादुर और उनके साथियों ने कलाकार घेरा के आयोजन में कलाकारो के साथ भाजपा सरकार द्वारा अपमान जनक व्यवहार किए जाने का उल्लेख किया और सन् 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। वाराणसी में जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री दिनेश यादव के साथ उपेन्द्र यादवए अश्विनी चौहानए पंकज पाल पुजारी ने और वाराणसी महानगर में अचल राघवानीए विकास बाबरए स्वाती विश्वकर्माए नंदिनी विश्वकर्मा तथा नाट्य कलाकार देवमेष शुक्ला एवं तापस शुक्ला ने प्रस्तुतियां दी तथा भाजपा की कलाकार विरोधी नीतियों की निंदा की।प्राप्त सूचनाओं के अनुसार हापुड़ में यूसुफ राजाए महाराजगंज में राजाराम भारतीए बस्ती में जोखू लाल यादवए मुजफ्फरनगर में सिद्धांत विध्यांचलए डॉ0 इसरार अल्वीए मिर्जापुर में राजेश यादवए कुशीनगर में नजुबल्लाह राहीए मऊ में हरिकेश यादवए कलाकार घेरा कार्यक्रम में सिद्धार्थनगर में श्री हरीलाल यादवए अयोध्या में रामस्वरूप के नेतृत्व में गीत.संगीत के साथ भाजपा का विरोध हुआ। बरेली में कलाकार घेरा कार्यक्रम में भाजपा विरोधी नुक्कड़ नाटक भी हुआ। इस कार्यक्रम में राम औतार यादवए श्री बिलाल खांए श्री विशाल अग्रवालए शमीम खां सुल्तानीए मयंक शुक्लाए संजय शास्त्रीए समीर जैदीए उमेश मौर्यए सुनील गुप्ताए धर्मेन्द्र कुमारए शीतल सैनी एवं आशीष रावत आदि द्वारा भाजपा विरोधी गीत गाये गए।एकमत होकर कलाकारों ने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा आरएसएस की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कलाकारों पर अनुचित दबाव बनाया जाता है। कलाकारो के मानदेय और पेंशन में भेदभाव किया जाता है। कलाओं की विविधता को भाजपा राज में खतरा पैदा हो गया है। कलाकार की स्वतंत्रता का दमन किया जा रहा है और विरोध का स्वर उठाते ही कलाकार के खिलाफ एफआईआर और आरोप पत्र दर्ज हो जाता है। कलाकार घेरा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एकत्र कलाकारों ने संकीर्ण सोच वाली भाजपा को सत्ता से हटाने और सन् 2022 के चुनावों में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का दृढ़ संकल्प दुहराया।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली