यूएसएफ के केन्द्रीय कार्यालय का हुआ शुभारंभ- जनपद के लिए गौरव की बात – निरंजन लाल

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

कुर्की बाजार स्थित यूनाइटेड साइंस फाउंडेशन (यूएसएफ) के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय विस्वाल जिला वनाधिकारी आजमगढ़ व विशिष्ट अतिथि अरुण अवस्थी खगोल शास्त्री – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय चीन एवं निरंजन लाल ,समन्वयक जिला विज्ञान क्लब अंबेडकर नगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस अवसर पर जनपद के विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिक व्याख्यान के क्रम में यूएसएफ के प्रेसिडेंट व नार्थ वेस्ट विश्वविद्यालय के शोधकर्ता डॉक्टर सुनीलचन्द्रा ने ब्लैक होल एवं अंतरिक्ष के रहस्य के बारे में बच्चों को विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया। प्रसिद्ध वैज्ञानिक व खगोल शास्त्री डॉ अरुण अवस्थी ने दैनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि आज विज्ञान जीवन के हर क्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है। आज विज्ञान से ही कोरोनावायरस का मुकाबला वैक्सीन व अन्य उपायों द्वारा किया जाना संभव हुआ है । जिला वन अधिकारी संजय विस्वाल ने वनों के महत्व पर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि पौधरोपण में पौधों को समूह में लगाना ज्यादा अच्छा होता है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बच्चों को अपनी स्मृति को बेहतर करने के उपाय तथा शासन द्वारा संचालित विज्ञान के कार्यक्रमों की जानकारी को बच्चों के साथ साझा किया। नीदरलैंड में कार्यरत वरिष्ठ जैव सांख्यिकी विशेषज्ञ पंकज कुमार ने बायोमैथमेटिक्स के विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान कार्यक्रम में बच्चों के प्रश्नों का समाधान बहुत रोचक रहा। कार्यक्रम में ताज मोहम्मद ,संजीव कुमार ,दीप्ति एस प्रभु ( बंगलौर) ,शरद यादव ,सर्वेश ,डॉक्टर ओ पी शर्मा (पुणे), प्रियंका चतुर्वेदी (जर्मनी ) नवप्रीत कौर (स्वीडन), धीरेंद्र ,नीरज यादव आदि ने भी अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर