जलालपुर ब्लाक के वार्ड नं 65 से जिला पंचायत पवन तनय मिश्रा ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जलालपुर जौनपुर। पवन तनय मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 65 के अब तक चुनें हुए सदस्यों ने धोखा दिया है धर्म जाति संप्रदाय के नाम पर जनता का वोट हासिल करके जनता को भ्रमित करके सिर्फ अपना उल्लू सीधा किया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास और जनहित में कार्य का प्रमुख मुद्दा है  उन्होंने कहा कि विकास के लिए यदि वे चुने जाते हैं प्रमुख चौराहों पर महिलाओं और पुरुषों के लिए  शौचालय गांव में मंदिरों का जीर्णोद्धार, गांव में आवास के जो पात्र लाभार्थी है जिनको आवास नहीं मिला है उन सब को आवास दिलाना शिक्षा और खेल संबंधित सभी कार्यों को करना है हमारा एक ही संकल्प है क्षेत्र का हो कायाकल्प।

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला