उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)जनपद बहराइच तहसील महसी के ग्राम पंचायत बमियारी में आज एसडीएम एस एन त्रिपाठी ने किया निरीक्षण। वहीं श्री राम जानकी ट्रस्ट शिवाला नागेश्वर नाथ बमियारी मंदिर पहुंच कर मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना किया। वहीं नायब तहसीलदार महसी ने मंदिर में पात्र की व्यवस्था के कहा कि मंदिर में भोजन पात्र की व्यवस्था स्वयं दान करूंगा और जितने भी पात्र की मंदिर में जरूरत पड़ेगी उनका नाम लिखवाकर लेखपाल को जिम्मेदारी सौंपी। वहीं मंदिर में इनवर्टर खराब अवस्था में पाया तो तुरंत इनवर्टर बदलने के लिए आदेश जारी किया। और तो और मंदिर की व्यवस्था दुरुस्त रखने कि बात कही। वहीं मंदिर के आसपास पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा देख लेखपाल चन्द्र प्रकाश पांडेय को आदेश दिया कि एक हप्ते के अंदर अवैध कब्जा हटवाने के लिए कहा और वहीं कुछ कब्जा सामने खड़े होकर हटवाया आसपास पड़ी मंदिर की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाते हुए लोगों को बताया कि दुबारा से अगर कोई भी ऐसा करता हुआ मिलेगा तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं मंदिर में मौजूद मंदिर ट्रस्ट सचिव एसडीएम महसी एस एन त्रिपाठी, ट्रस्ट लिपिक(सदस्य बमियारी ट्रस्ट) के सी मिश्रा,नायब महसी विपुल कुमार सिंह,लेखपाल चन्द्र प्रकाश पांडेय, ट्रस्ट मैनेजर प्रेम प्रकाश तिवारी, ट्रस्ट पुजारी पंडित दया शंकर मिश्रा, शिक्षक बमियारी स्कूल अखिलेश मिश्रा व ग्रामीण राजन मिश्र,वासुदेव मिश्रा,शिवम् मिश्रा,रवि शंकर मिश्रा, हरिशरण शर्मा,विकल्प शर्मा, मैसर अली व सम्मानित ग्रामीण रहे मौजूद।
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.