उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दिनाँक-06 अप्रेल को रामप्रकाश उपजिलाधिकारी कर्वी एवं शीतला प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर की अध्यक्षता एवं संजय उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप की उपस्थिति में थाना भरतकूप अन्तर्गत ग्राम गोबरिया बुजुर्ग एवं इटखरी में जन चौपाल का आयोजन किया गया । जनचौपाल में एसडीएम द्वारा बताया गया कि होने वाले पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए, किसी के दबाव में न आए भयमुक्त होकर मतदान अवश्य करें । ग्राम में होने वाले किसी भी प्रकार के अवैध कार्य की सूचना पुलिस को अवश्य दें जिससे कि अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सकें । कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त लोगों से अपील की गयी कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाए तथा वैक्सीनेशन अवश्य कराये ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके । महोदय द्वारा बताया गया कि कोई भी अवैध शराब का सेवन न करें । जनचौपाल में उपस्थित जनमानस द्वारा आश्वत कराया गया कि वे लोग किसी भी प्रकार के अवैध कार्य में संलिप्त नही होगे तथा अवैध शराब का सेवन नही करेगें ।
आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.