जनसामान्य के लिए सूचना
अयोध्या फैज़ाबाद के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बन्द होने के बाद भी आपको मिलेगा निदान,
आप घर बैठे अपने फोन पर जिले के कुछ प्रतिष्ठित प्राइवेट चिकित्सकों से रोग बताकर दवा के विषय में जानकारी ले सकते हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कुछ प्रमुख चिकित्सक फोन पर आपको दवा बताएंगे। निर्धारित समय पर चिकित्सकों को फोन कर दवा के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
1-सर्जन डॉ. हरिओम यादव को दोपहर दो बजे से चार बजे तक फोन नम्बर 9415211285
2-वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. एसएम द्विवेदी को दो से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415039842
3-नेत्र सर्जन डॉ. संजय पाण्डेय को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 7408933745
4-डॉ. अफरोज खान एमडी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर9415047904
5-बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सुरतानी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415048439
6-बाल रोग विशेषज्ञ डा. केएन कौशल दो बजे से चार बजे के मध्य फोन नम्बर 9415077055 7-कार्डियोलॉजिस्ट डा. अरुण कुमार जायसवाल 9415076781
8-स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय तीन बजे से पांच बजे फोन नम्बर 9005184872
9-डा. मुकेश गौतम एमडी दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9532805234 पर,
10-हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके बनौधा अपरान्ह दो बजे से चार बजे के मध्य 9453218568
11-डेंटल सर्जन डा. मेंहदी दोपहर दो बजे से चार बजे के मध्य फोन नम्बर 9336034482 पर फोन कर दवाओं की जानकारी ली जा सकती है।
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.