कस्बे में हुई बे मौसम बरसात आमजन हुवा परेशान

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बरसात आंधी और तूफान के साथ हुई बरसात से आमजन को करना पड़ा समस्याओं का सामना तो वही शादी समारोह में लगने वाले टेंट पंडाल तेज हवा के कारण हवा में उड़े तो कई जगह बारिश में खड़ा टेंट भी गया तो नीचे नीचे पर्स और गधे दूरदराज खेतों तक उड़े और मट्टी में भेजने से बताया जा रहा है कि हुआ नुकसान अचानक मावठ के गिरने से कई प्रकार की समस्याएं हुई उत्पन्न ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद