बाजार लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ाई जा रहे हैं धज्जियां

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )तहसील लालगंज जिला रायबरेली ब्लॉक खीरों अंतर्गत दुलारे पुर लगी है बाजार सोशल डिफरेंस की उड़ा रहे धज्जियां शासन प्रशासन कुछ नहीं कर रहे ऐसा ही चलता रहा क्या होगा एक तरफ सरकार वही घर में रहने को कह रही है दूसरी तरफ शासन चुपचाप बैठा हुआ है इससे साफ साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री के आदेशों का जनता से लेकर शासन-प्रशासन पर कोई असर नहीं है

रिपोर्ट चंदन सोनी तहसील संवाददाता लालगंज रायबरेली