उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बुद्धिपुर गांव महिला फुलवन्ती को पति सुनील कुमार, जेठ बंसराज सहित समस्त परिवार वालों ने दो बेटी शालू एवं नीलू को दौड़ाकर लाठी-डंडे व धारधार हथियार से मारे-पीटे जिससे तीनों गम्भीर रूप से जख्मी हैं। महिला अपनी बेटियों के साथ रात को ही तहरीर देने के लिए नेवढ़िया थाने गयी जहां पुलिस द्वारा डांटकर भगा दिया गया। महिला अपने दोनों बेटी के साथ रोते-बिलखते थाने के सामने शिवजी के मंदिर में रात बिताई। वहीं ससुराल वाले उक्त महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर महिला ने बताया कि 3 सालों से भरण-पोषण का मुकदमा दिवानी न्यायालय में विचाराधीन है।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.