नायक फिल्म के रोल में दिखे जौनपुर के समाजसेवी दिलीप तिवारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।कोरोना महामारी के वर्तमान दूसरे दौर में भारत के सभी राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है और इसमें आक्सीजन व बेंड की समस्या को देखने को मिल रहा है वहीं सरकार समस्या को खत्म करने को लगातार प्रयास कर रही है

कोरोना काल में एक मध्यमवर्गीय परिवार से एक नाम जनपद जौनपुर में उभरकर सामने आया है जिनका नाम है समाजसेवी दिलीप तिवारी । इन्होंने लगातार जनता की समस्या को लेकर दिन रात एक कर दिया है। तिवारी ने एक नारा दिया है मिशन जिंदगी । इसके माध्यम से लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराना आक्सीजन के लिए लगातार प्रयास करना और अधिकारियों को अवगत कराना इनकी टीम जों कार्य कर रही है वह बहुत सराहनीय है दिलीप तिवारी का प्रण है कि वह जनता के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे । और लोगों को बचाने के हमेशा कार्य करेंगे। आक्सीजन प्लांट के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जल्द ही कागज़ी कारवाई पुरा होने पर कार्य को तेज़ गति से कर आक्सीजन की समस्या को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने जनता से लगातार निवेदन कर रहे हैं मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें समाजिक दुरी बनाएं जरूरत पर ही घर से बाहर निकले।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर