उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी विचारधारा के लगभग 41 लोग जिला पंचायत सदस्य को चुनाव जीता करके जनता ने यह साबित कर दिया कि जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी का था और इस बार भी रहेगा। समाजवादी विचारधारा के उम्मीदवारों को जनता ने स्वीकार किया है जबकि वहीं भारतीय जनता पार्टी के निर्धारित प्रत्याशियों को बुरी तरह से नकारा है। सत्ता सरकार के बैठे लोग लगातार अपने सरकार के हनक का दुरुपयोग सरकारी तंत्र से करते रहे तथा जनता पर दबाव बनाते रहे एवं सत्ता सरकार का दुरुपयोग करने में भी पीछे नहीं रहे लेकिन जनता भाजपा के समर्थन वाले उम्मीदवारों को जहां नकारा, वहीं समाजवादी विचारधारा रखने वालों को पंचायत चुनाव में जीत दिलाने का काम भी किया। श्री यादव ने कहा कि इस पंचायत चुनाव से आगाज हो गया है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। इस पंचायत चुनाव में सभी जाति व धर्म के लोगों ने बता दिया कि हम सभी को मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हटाना है। इस पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी का सम्पूर्ण समर्थन पर लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर के 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव जीत दर्ज करेगी। इस आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.