*साधू वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ठोंकी दावेदारी*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। जिला पंचायत वार्ड नम्बर 13 टांडा पूर्वी उत्तरी से निर्दलीय उम्मीदवार साधू वर्मा ने दस हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने ओवैसी पार्टी से समर्थित प्रतिद्वन्दी उम्मीदवार को भारी मतों से पराजित किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर ताल ठोंक दी है।
बसपा के पुराने कार्यकर्ता साधू वर्मा को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो जनता के कहने पर निर्दलीय मैदान में उतर पड़े। वह चौथी बार जिला पंचायत की सीट पर कब्जा जमाए हैं। वह पहली बार 2005 में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य चुने गए। इसके बाद लगातार 2010 और 2015 में बसपा के टिकट पर डीडीसी चुने गए। साधू ने वर्ष 2005 और 2010 में अपनी माता और 2015 में अपने बड़े भाई को ग्राम मसड़ा का निर्विरोध प्रधान बनवाया। इस बार 2021 में उनके बड़े भाई करीब पांच सौ वोट से प्रधान चुने गए। जीत हासिल करने के बाद साधू वर्मा ने कहा कि सभी के मान सम्मान को सुरक्षित रखा जाएगा। जाति धर्म की भावना से ऊपर उठ कर सभी के सुख दुख में साथ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दमदारी से लड़ेंगे। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद जिला पंचायत अम्बेडकरनगर को प्रदेश के नक्शे में उभारा जाएगा। दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। किसी के साथ बदले की भावना से काम नहीं होगा। सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर।