**शिक्षा चिकित्सा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण**

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि शाहजहांपुर — संसदीय व शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।

अस्पताल में बने कोविड सेंटर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के ड़र की बजह से मौतें हुई है। मौतों के पीछे भय भी है बडा कारण रहा है। इसलिए किसी को डरने या डराने जैसी कोई बात नही करनी चाहिये। प्रदेश में हो रही मौतों के पीछे भय भी है बहुत बडा कारण है। उन्होने कहा कि कोरोना रिकवरी रेट बढ़ रहा है। इसलिए कोरोना को लेकर चिंतित नही होना है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जायेगी। इससे भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसकी बजह से मरीजों की मौतें हो रहीं हैं। उन्होने कहा कि हम लोगों को जैसे ही कोरोना हुआ वैसे ही घर से लेकर बाहर तक लोग भय की बातें करते हैं लोग एक दूसरे को डरा देते हैं।कोरोना के ड़र की बजह से भी मौते हो हुईं हैं। सरकार लगातार व्यवस्थित ढंग से कार्य कर रही है। जिस कारण कोरोना के अधिकांशतः मरीज ठीक होकर घरों पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं और भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम रामसेवक द्विवेदी, कॉलेज प्राचार्य व सीएमएस मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह (शाहजहांपुर)