ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में मुख्यमंत्री सहित कई उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) *बहराइच* इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित मुख्यमंत्री कार्यालय मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ,नगर विकास विभाग ,जिलाधिकारी बहराइच, उपजिलाधिकारी नानपारा को एक पत्र लिखा है प्रदेश अध्यक्ष ने साथ ही मुख्यमंत्री सहित अन्य को ट्वीट भी किया है उन्होंने लिखे गए पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सहित जनपद बहराइच में ऑक्सीजन की कमी के कारण विगत दिनों से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गँवा दी है एक पत्रकार और समाजसेवी होने के नाते उन्हें इसका काफी दुःख है उन्होंने कहा है कि जनपद सहित प्रदेश में आक्सीजन की कमी से हो रही मौतों उचित कार्यवाही करने के साथ जनपद बहराइच में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह आदेश जारी किया जाए कि स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रकार का मरीज आये तो तत्काल उस बीमार को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे बीमार इलाज के अभाव में अपनी जान न गंवाएं साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि नगर पालिका क्षेत्र नानपारा में स्थित मैरेज हाल/लान में खुलेआम नाईट कर्फ्यू कोरोना गाइड लाइन सहित शोषल डेस्टीनसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है इस पर भी कार्यवाही करने की आवश्यकता है साथ ही यह भी अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद नानपारा के वार्ड नं 13 व 14 में सूफी गुलाम किब्रिय के मकान से महमूद अली के मकान और पूर्व सभासद भूंजे नेता की गली में कोई भी विकास कार्य नही कराए गए हैं लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व यहां पर कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी मगर कोई भी कार्य नही कराया गया है श्री अली ने कहा है कि सूत्रों के अनुसार यहां के विकास का बजट नगर पालिका प्रशासन और ठेकेदार ने मिलकर बंदरबांट कर लिया है ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली समस्या निराकरण की मांग पत्र द्वारा की है ।

रिपोर्टर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव बहराइच