डीएम ने अमावस्या मेला को देखते हुए कोविड-19 महामारी के चलते पूर्णतया प्रतिबंधित रखने के उद्देश्य से पूरे मेला क्षेत्र का किया भ्रमण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज कल 11 मई 2021 को पडने वाली वैशाख मास की अमावस्या मेला को देखते हुए एवं कोविड-19 महामारी के चलते मेला को पूर्णतया प्रतिबंधित रखने के उद्देश्य से रामघाट, परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि कोविड-19 को देखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र में अच्छी तरह से साफ सफाई तथा सैनिटाइजेशन का कार्य करा दिया जाए। उन्होंने लॉकडाउन के संबंध में भी विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा अपर जिलाधिकारी से कहा कि कोविड-19 की दृष्टिगत जिन अधिकारियों की ड्यूटी मेला प्रतिबंधित करने में लगाई गई है वह अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि आप लोग अपने-अपने घरों से ही पूजा अर्चन करें कोरोना महामारी को देखते हुए अमावस्या मेला में आने की जरूरत नहीं है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, प्रशिक्षु आईएएस जयदेव सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट