अवैध मादक पदार्थ 30 किग्रा0 डोडा चूरा मोटरसाईकिल सहित जप्त

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीथपुर के शांखाजागीर अवैध मादक पदार्थ 30 किलोग्राम डोडा चूरा सहित एक मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही शुरू की छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है। कि पुलिस अधीक्षक बारां विनीत कुमार बंसल अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे मन रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद मय जाप्ता श्री रमेशचंद हैडकानि0 155, श्री मुकेश कानि 1034, श्री आसुराम कानि0 802, श्री आनंद कानि0 1231, श्री सुजानसिह कानि0 992 को दौराने गस्त दिनांक 10.05.2021 को समय 11.30 एएम पर मुंडाघटा से शाखाजागीर गाँव की तरफ से एक मोटरज्ञसाईकिल प्लेटिना बिना नम्बरी आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनके बीच मे एक प्लास्टिक का भरा हुआ कट्टा रखा हुआ था, मोटर साईकिल सवारो ने ज्युंही शाखाजागीर के पास पुलिस जीप जाप्ते को देखा तो मुख्य रोङ को छोङकर अपनी मोटरसाईकिल को शाखाजागीर गांव की तरफ अचानक फिल्मी अंदाज मे मोङकर तेज गति से दौङाने लगे। दोनो व्यक्तियो की गतिविधियां संदिग्ध होने से थानाधिकारी रामस्वरुप ने मय जीप जाप्ते के मोटर साईकिल सवारो का पीछा किया तो शाखाजागीर गांव के बाहर हनुमानजी का मंदिर को पार कर मोटरसाईकिल सवार मोटरसाईकिल को अन्धेरी नदी की तरफ कच्ची गडार मे लगाकर तीव्र गति से दौङाने लगे। मोटरसाईकिल सवारो ने पीछा कर रहै पुलिस जाप्ते को छकाने का पूरा प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा तत्परता से लगातार लगभग एक किलोमीटर तक सकङे उबङ-खाबङ रास्ते मे मोटरसाईकिल सवारो का पीछा किया गया तो दोनो मोटर साईकिल सवार अन्धेरी नदी से पहले कच्चे रास्ते के घुमाव में फिसलकर गिर पङे और तुरन्त उठकर नदी की तरफ कराङो, झाङियो मे भगे जिनका पुलिस टीम द्वारा खूब पीछा किया लेकिन दोनो व्यक्ति भागने मे सफल हो गये। मोटरसाईकिल के पास मिले प्लास्टिक के कट्टे मे 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा, मोटरसाईकिल के थैले मे एक छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा मिला एवं गिरी हुई मोटरसाईकिल व डोडा चूरे से भरे हुए कट्टे के पास ही एक सैमसंग कंपनी का एंड्रोयड मोबाईल फोन मिला, मोबाईल को तक्नीकी सहायता से जांचा तो मोबाईल मे हीरालाल पुत्र केशो गुर्जर निवासी अमृतखेङी थाना हरनावदा शाहजी के नाम की सिमकार्ड मिली। दोनो व्यक्तियो द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा का बिना नंबरी मोटर साईकिल से परिवहन करना अपराध धारा 8/15 NDPS ACT का होने से डोडा चूरा, डोडा चूरा परिवहन मे प्रयुक्त बिना नबंरी मोटरसाईकिल, इलेक्ट्रोनिक कांटा व मौके पर मिले मोबाईल को जप्त कर वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 170/2021 धारा 8/15 NDPS ACT मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान उच्चाधिकारियों के आदेश से श्री रविन्द्र सिंह उ0नि0 थानाधिकारी के सिपुर्द किया गया । मौके से फरार दोनो मुल्जिमान की तलाश पतारसी मोबाईल व मोटरसाईकिल के संबंध मे गहन अनुसंधान कर की जा रही है।
थाना टीम रामस्वरुप उ0नि0 थानाधिकारी रमेशचंद हैड कांस्टेबल मुकेश कानिस्टेबल आसुराम कानिस्टेबल
आनंद कानिस्टेबल सुजानसिह कानिस्टेबल

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद