कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में हाहाकार वही समाजसेवी मो फैसल व मो तय्यब कर रहे हैं जरूरतमंद लोगो की मदद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नजीबाबाद,कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है कोई कोरोना संक्रमित हे तो कोई कोरोना कर्फ्यू के चलते 2 वक्त की रोटी से भी परेशान है वही समाजसेवी मो फैसल व मो तय्यब दोनो अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगो की मदद करने लिए आगे आए और हॉस्पिटल में पड़े कोरोना संक्रमितो को ऑक्सीजन मुह्य्या करा रहे है

बता दे की कोरोना महामारी के चलते हॉस्पिटल में संक्रमित लोगो की सांसे थम रही है जिसका मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी रही हे चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है जिसको संज्ञान में लेते हुए मो फैसल व मो तय्यब ने अपनी टीम इमरान इम्मी, फहद चौधरी, बहार आलम, मो आतिफ,काशिफ अली,इमरान शमशी, मो अरहान,आदि ने मिलकर जरूरतमंद लोगो को ऑक्सीजन मुह्य्या करा रहे है इस दौरान मो फैसल ने बताया की ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों जाने अब तक जा चुकी हैं लोग एक तरफ बीमारी दूसरी तरफ कोरोना कर्फ्यू से रोजगार बंद से जूझ रहे है हमारी टीम ने ऐसे जरूरतमंद लोगो की मदद करने का बीड़ा उठाया है जो हमारी टीम की तरफ से निशुल्क ऑक्सीजन वितरण किए जा रहे है और अल्लाह ने चाहा तो मदद करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा सभी मोबाइल ग्रुप के माध्यम से नंबर भेज दिए गए है जो भी जरूरतमंद होगा उसकी मदद जरूर की जाएगी आगे मो फैसल ने कहा की इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए उन लोगों को आगे आना चाहिए जिन्हें अल्लाह ताला ने इस काबिल बनाया की वो दूसरो को मदद कर सके उनके इस कदम से कई जिंदगी बचाई जा सकती है और आपको भी उनकी दुआएं मिलेंगी जो दुआ आपकी आने वाली परेशानी को भी टाल सकती है
आगे मो फैसल ने कहा की नियम अनुसार अपना बचाव भी करे करोना कर्फ्यू का पालन करे घरों में रहे सुरक्षित रहे ऑक्सीजन की जरूरत वाले 24 घंटे किसी भी समय आ सकते है।

रिपोर्टर दिव्या सिंह बिजनौर