उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ के अटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमकार शुक्ला जी
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री राजेन्द्र पान्डेय जी के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी (दीपक) के नेतृत्व मे करोना सहातार्थ हेतु अलीगंज डन्डहिया बाजार लखनऊ मे सहायता कैम्प लगाया गया। जिसमें जरूरत मन्द लोगों को 1000, 1000, रूपये नगर निगम लखनऊ द्वारा दिलवाने हेतु फार्म भरवाया गया । और सभी को सैनिटाइज की शीशी,माक्स, साबुन,व दवाई का वितरण
किया गया । जिसमें शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमकार शुक्ला जी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्रीn राजेन्द्र पान्डेय जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार तिवारी (दीपक) श्री राकेश मिश्रा जी पार्षद,श्री अनुप बाजपेयी जी, श्री बेद प्रकाश सिंह जी एडवोकेट,श्री श्याम गुप्ता जी,श्री महेश राठौर जी,श्री राजेश मौर्या जी पत्रकार मिडिया प्रभारी इत्यादि मौजूद रहें है । तथा सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा सहायता का संकल्प लिया । सभी को जय सियाराम
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.