राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकार की श्रंखला में ग्राम पंचायत पचाड़ में 2100 से अधिक लोगो को शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया!अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिये शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी है जिससे कोरोना का असर न्यूनतम होता है!इसे लेकर के संघ के मंत्री ओमसिंह भाटी सभाध्यक्ष शिवलाल योगी कोषाध्यक्ष ललित चितोड़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन उपसभा अध्यक्ष रामस्वरूप मीना यवम सिराज अहमद ,पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज चौहान सहित वरिष्ठ समाज सेवी तुलसीराम नागर,पुरषोत्तम वैष्णव प्रदीप नागर,गोलू नागर के विशेष सहयोग से नीम गिलोय पत्ती तुलसी, अदरक दालचीनी लोंग, इलायची हल्दी,गुड़ आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार किया!इसके बाद ग्राम पछाड़ हरनावदा जागीर,लहसुन मंडी परिसर अम्बेडकर चौराहा हाट चौक सहित अनेक स्थानों पर घर घर जाकर के वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ. राधा कृष्ण प्राथमिक शिक्षा सहकारी अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा,भाजपा मंडल महामंत्री शिवनारायण नामदेव सहित ने विशेष सहयोग किया!केसरी के अनुसार शिक्षक संघ के द्वारा अब तक 9200 सो से अधिक लोगो को काढ़ा पिलाया जा चुका है! तहसील क्षेत्र की अनेक पंचायतों में रोजाना काढ़े का वितरण जारी रहेगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.