उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना कर्वी पहाड़ी मऊ रामनगर मानिकपुर व शहर के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनुपूरक पोषाहार की नवीन योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के पंजीकृत वास्तविक लाभार्थियों 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चे गर्भवती धात्री महिलाएं 8 कुपोषित बच्चों के स्कूल न जाने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरी बालिका को ड्राई राशन सूखा अनाज का वितरण किया जाता है आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण हेतु शासन द्वारा समय समय पर उपलब्ध कराए जाने वाले ड्राई राशन का उठान एवं पैकेजिंग स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाता है और उसके उपरांत आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दिया जाता है जिसका वितरण आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किया जाता है जिसमें 6 मार्च से 3 वर्ष के बच्चे को डेढ़ किलोग्राम गेहूं 1 किलोग्राम चावल 1 किलो ग्राम चना दाल0.455 किलोग्राम खाद्य तेल, 3 वर्ष से 6 माह के बच्चे को डेढ़ किलोग्राम गेहूं 1 किलो ग्राम चावल 500 ग्राम चना, गर्भवती व धात्री महिलाओं को 2 किलोग्राम के हूं 1 किलोग्राम चावल 1 किलो ग्राम चना व 0.455 किलोग्राम खाद्य तेल तथा अति कुपोषित बच्चों को ढाई किलोग्राम गेहूं डेढ़ किलो चावल 2 किलो चना व 0.455 किलोग्राम खाद्य तेल दिया जाता है उपरोक्त निर्धारित मात्रा के अनुरूप खाद्यान्न सामग्री किसी पंजीकृत वास्तविक लाभार्थी को प्राप्त ना होने निर्धारित मात्रा से कम प्राप्त होने से संबंधित शिकायत है तो बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्वी के मोबाइल नंबर 9161 8481 75, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर के मोबाइल नंबर 700 787 0 290, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर के मोबाइल नंबर 9793 1638 22, बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊ के मोबाइल नंबर 9415 89 7999, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी के मोबाइल नंबर 94 50 1456 27व बाल विकास परियोजना अधिकारी मानिकपुर के मोबाइल नंबर 84000 25605 पर उनके मोबाइल नंबर तथा लिखित रुप से की जा सकती है अगर बाल विकास परियोजना अधिकारियों के स्तर पर शिकायत समस्या का निस्तारण ना होने की दशा में जिला कार्यक्रम अधिकारी के मोबाइल नंबर 94 5546 1468 पर अपनी शिकायत समस्या से अवगत करा सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.