उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर 4 जून।महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण अल्पसंखयक विभाग के तत्वाधान में अध्यक्ष डा.निसार अहमद सिद्दीकी अध्यक्षता में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एसीएम को दिया गया। डा.निसार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश का सत्यानाश हो गया है यह सरकार महामारी को रोकने में सक्षम नहीं है और सबसे बड़ी बात देखने को मिली कि भारत में हर प्रदेश को अलग वैक्सीन दी जा रही है और अलग-अलग रेट पर दी जा रही है वैक्सीन की नीति यूनिवर्सल होनी चाहिए। सभी राज्यों को एक ही वैक्सीन दी जाए। और एक ही रेट पर दी जाए। जिससे सरकारों को दिक्कत ना हो.डॉ.निसार अहमद बताया कि अलग अलग प्रदेशों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जो हाल देश का हुआ। उससे सरकार को सीख लेनी चाहिए। और तीसरी लहर के लिए सरकार को अभी से तैयारी करनी चाहिए। जिस तरह से अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक लाइन थी वह अब ना रहे।इस मौके पर प्रमुख रुप से कानपुर प्रभारी मनोज कुमार तिवारी,डॉ शैलेंद्र दीक्षित,अब्दुल मन्नान,अवनीश सलूजा,शबनम आदिल,मो जावेद, इकलाख डेविड,हाजी सलाउद्दीन,इमरान खान एडवोकेट,सरबजीत सिंह रौनक,यसराज साइलस, अमित मिश्रा,हर्षित बाजपेई,विवेक सिंह, मुस्लिम आजाद,जब्बार अहमद,अब्दुल हमीद,मो कलीम राजू, बाबू अली अंसारी,जाकिर आदि लोग शामिल थे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.