राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अयोध्या
भीटी थाना क्षेत्र के भागवान पट्टी निवासी एक दबंग ने गाँव के ही एक अधेड़ के घर में असलहा समेत घर में घुस कर सोते समय उसकी हत्या का प्रयास किया अधेड़ के पुत्र की सक्रियता के चलते उसकी जान बच गयी सूचना पर पहुंची पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार गाँव भगवान पट्टी निवासी राजकुमार तिवारी रविवार अपरान्ह घर में सो रहे थे इसी बीच गाँव निवासी अनिल तिवारी पिस्टल लेकर घर में घुस गया और गाली गलौज शुरू कर दिया हल्ला सुन उसका पुत्र भगवान प्रसाद तिवारी कमरे में गया तो आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर उनके पिता को मारने के लिए झपट पडा़ उन्हें बचाने के लिए उसके व आरोपी के बीच पिस्टल को लेकर छीना झपटी होने लगी इस दौरान आरोपी ने उसकी पिटाई भी की जिससे वह घायल हो गया मौका पाकर परिवारजनों ने घटना कि जानकारी डायल 112 की टीम को दिया इस पर कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुँच गयी और आरोपी को हिरासत में ले लिया तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पिस्टल व दो जिदां कारतूस भी बरामद हुआ
आरोपी को थाने ले जाया गया बाद में भगवान प्रसाद तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया थानाध्यक्ष दया शकर मित्रा ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया कोर्ट आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है
रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल
You must be logged in to post a comment.