पूर्व विधायक अभय सिंह जी की बढ़ती लोकप्रियता और राजनैतिक कद से परेशान विरोधी-शिवम वर्मा

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

जिस तरीके से पूर्व विधायक अभय सिंह को बदनाम और फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं यह विरोधियों की गंदी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। वर्तमान समय में अयोध्या जनपद की जो भौगोलिक स्थिति है उससे यह स्पष्ट है की अभय सिंह जी के वजह से जिला पंचायत अध्यक्ष और गोसाईगंज विधानसभा की सारे प्रमुख समाजवादी पार्टी के होने जा रहे हैं। इसी चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपराधी और सत्ताधारी राजनेताओं का गठजोड़ बना है। विगत 10 वर्षों में अभय सिंह जी के ऊपर ना तो एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है और ना ही किसी मामले में उनका नाम आया है। जिस पूर्व सांसद की चर्चा मीडिया बंधु कर रहे हैं कि उस को फसाने के लिए अभय सिंह के कहने पर गोली चलवाई गई,वह सब यह स्पष्ट रूप से जान लें अभय सिंह को अगर किसी को फसाना होता तो 5 साल समाजवादी पार्टी सरकार में करते जब अधिकारी और सरकार उनकी थी तब तो उन्होंने पूरे अयोध्या जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में किसी के भी ऊपर ना फर्जी मुकदमे लगवाए और ना ही किसी को फर्जी प्रताड़ित किया। जब-जब पंचायत चुनाव आया है तब तब अभय सिंह जी को परेशान और प्रताड़ित करने की दुर्भावना से सरकार ने काम किया है लेकिन प्रदेश के आला अधिकारी अच्छी तरह से जानते हैं की फर्जी मुकदमें और लोभ लालच के बल पर अभय सिंह जी को झुकाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। 2005 का पंचायत चुनाव 2010 का पंचायत चुनाव और अब 2020 का पंचायत चुनाव हमेशा फर्जी मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र,हमेशा सत्ता में ऊपर बैठाने का लालच दिया गया है। लेकिन जो लोग इस कृत्य के पीछे हैं वह इतिहास उठाकर देख ले अभय सिंह ने कभी भी सत्ता के सामने अपना सर नहीं छुपाया है और सत्ता से हमेशा दो-दो हाथ किया है। खैर हम थोड़े शरीफ क्या हुए। दुनिया बदमाश हो गई।।समस्त बातें शिवम् वर्मा जिला अध्यक्ष समाजवादी नौजवान सभा अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

रिपोर्ट अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर