वैक्सीन और टेस्ट को लेकर गाँव गाँव हिन्दू संगठन ने किया जागरूक

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

विश्व हिंदू सेवा संघ केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला कोरोना की महामारी को देखते हुए आज केराकत विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा नुआंव में वैक्सीन और कोरोना टेस्ट का किया आयोजन.

जिसमें सभी लोग ने उनका साथ दिया बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत ही सहयोग किया जिससे कि लोगों को दिक्कत परेशानी हो रही है वैक्सीन नहीं मिल रहा है तो उनके आज थोड़े मेहनत की वजह से आप सभी के बीच आपके गांव में आपका टेस्ट और वैक्सीन यह सारी सुविधा उपलब्ध कराएं और आप लोग का अच्छा सहयोग मिला आगे भी आप लोग का सहयोग मिलता रहेगा और आप लोगों के बीच में ख्याल रखने के लिए अभी नया उमंग नई जोश और कर्मठ यंग समाज सेवक के रूप में पंडित प्रवीण शुक्ला बाबा आप लोग के साथ हैं आप लोग ऐसे ही उनका पूरा सहयोग करें और साथ दें आप लोगों के बीच में अगर कुछ भी समस्या आती है तो आप लोग के साथ खड़े हैं बस आप लोग ऐसे ही उनका साथ दें उनका सहयोग करें और हमें इतना विश्वास है पूर्ण रूप से कि पंडित प्रवीण शुक्ला बाबा आप लोग का हर समय हर मुश्किल में हर घड़ी में साथ देंगे हम ये नहीं कहते हैं कि पंडित प्रवीण शुक्ला कोई पार्टी से है या कोई पॉलिटिकल रीजन है बस एक समाज सेवा करना चाहते हैं|

 

Beuro Chief -Vishal Mishra