यातायात नियमों का पालन न करने वालों वाहनों का किया गया चलान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। टीएसआई द्वारा वाहन चेकिंग कर वीकेण्ड कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतया पालन करने एवं मास्क लगाने हेतु जागरूक किया, यातायात नियमों का पालन न करने 49 वाहनों से 76500 रूपये पेन्डिंग ई चालान एवं 26 बिना मास्क व्यक्तियों से 7800 रूपये जुर्माना वसूला।12 जून पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएमान रखने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में टीएसआई योगेश कुमार द्वारा ट्राफिक चौराहा एवं बेड़ी पुलिया चौराहा कर्वी में 02/04 पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट भारी वाहन, बिना हेलमटे/सीट बेल्ट, 03 सवारी, बिना मास्क व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर टीएसआई योगेश कुमार द्वारा समस्त वाहन चालकों एवं जनता से कोरोना वायरस के दृष्टिगत लागू वीकेण्ड कोरोना कर्फ्यू का पूर्णतयः पालन करने एवं अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने हेतु बताया तथा आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर मास्क लगाने हेतु जागरूक किया । उ0नि0 यातायात द्वारा समस्त वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सभी से हेल्मेट/सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया । बिना हेल्मेट/सीट बेल्ट 49 वाहनों से 76500 रूपये पेन्डिंग ई चालान किया गया तथा बिना मास्क 26 व्यक्तियों से 7800 रूपये जुर्माना वसूला गया ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट