योगी राज में वन विभाग में तैनात दारोगा व अधिवक्ता को दबंगों ने लहू-लुहान किया, एक महीने बाद भी ज्यादातर अपराधी फरार-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना अन्तर्गत रामपुर पैड़ा गाँव में दबंगों ने वन विभाग में तैनात दारोगा विनोद पाठक, जिला कचहरी में

वकालत कर रहे अधिवक्ता संतकुमार सहित कई लोगों को लाठी-डंडा, लोहे की राड व धारदार हथियार इत्यादि से मार-मार कर लहू-लुहान कर दिया, कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, किसी के सिर में टांके लगे हैं तो किसी की हाँथ व पैर की हड्डी टूट गई है, मामले की लिखित सूचना देने के पश्चात पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके सात नामजद अपराधियों में से दो को गिरफ्तार

करके अपनी कार्यवाही पूर्ण मान कर हाँथ पर हाँथ रखकर बैठ गयी है, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है, पीड़ित परिवार के परिजन लगभग एक महीने बाद भी जब अपराधियों की गिरफ्तारी की बात करते हैं तो उन्हें थाने से धमका कर भगा दिया जाता है, पीड़ित पक्ष का कहना है कि अपराधियों द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए प्रतिदिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन पुलिस अपराधियों का ही मौन समर्थन कर रही है, पुलिस के ऐसे रवैये को देखकर पीड़ित परिवार पलायन करने पर मजबूर है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने से बच रही है हमारे प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे ने जब मामले की जाँच कर रहे दारोगा शर्मा जी से जब इस बाबत बात की तो उन्होंने शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे  श्रावस्ती उत्तर प्रदेश